10th October 2024 Current Affairs Image
31 Oct
IASMANTRA
148
10th October 2024 Current Affairs

 ➼Every year on October 10, 'World Mental Health Day' is celebrated all over the world. 
प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ Tata Group Chairman and senior industrialist ' Ratan Tata' has passed away at the age of 86. 
टाटा समूह के चेयरमैन और वरिष्ठ उद्योगपति ‘रतन टाटा’ (Ratan Tata) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

 ➼ The 44th and 45th summits of the Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) began on 10 October in Vientiane, the capital of Laos. 
दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) का 44वां और 45वां शिखर सम्‍मेलन 10 अक्टूबर को लाओस की राजधानी विएंतियाने में शुरू हुआ है।

 ➼ President Draupadi Murmu will leave on a seven-day state visit to Algeria, Mauritania and Malawi on October 13. 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 13 अक्टूबर को अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की सात दिन की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगी।

 ➼ The first phase of the 2nd Army Commanders' Conference for the year 2024 will be held at  ' Gangtok' in Sikkim from 10th October. 
वर्ष 2024 के लिए सेना कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण 10 अक्टूबर से सिक्किम के ‘गंगटोक’ में आयोजित किया जाएगा।

 ➼ The National e-Governance Division has announced the integration of UMANG App with DigiLocker to provide seamless access to government services to people. 
‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन’ ने लोगों तक सरकारी सेवाओं की निर्बाध पहुंच के लिए डिजिलॉकर के साथ उमंग ऐप (UMANG App) को मिलाने की घोषणा की है।

 ➼ The Department of Posts, India has unveiled a special series of commemorative postage stamps to celebrate the 150th anniversary of the Universal Postal Union on World Post Day. 
भारतीय डाक विभाग ने विश्व डाक दिवस पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्मारक डाक टिकटों की एक विशेष श्रृंखला का अनावरण किया है।

 ➼  The Union Cabinet has approved the construction of 2280 km road in the border areas of  ' Rajasthan' and ' Punjab' . 
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘राजस्‍थान’ और ‘पंजाब’ के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2280 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दी है।

 ➼ The 38th National Games will be held in Uttarakhand from 28 January to 14 February in the year 2025. 
38वें राष्‍ट्रीय खेल (38th National Games) वर्ष 2025 में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्‍तराखंड में आयोजित किए जाएंगे।

 ➼ 'Legends League Cricket Tournament' has started in Kashmir Valley from 9th October. 
कश्मीर घाटी में 9 अक्टूबर से ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट’ (Legends League Cricket) शुरू हुआ है।

 ➼ PM Modi recently inaugurated the Indian Institute of Skills in Mumbai. 
पीएम मोदी ने हाल ही में मुंबई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का उद्घाटन किया।

 ➼ Han Kang has been awarded the Nobel Prize for Literature for the year 2024. 
साल 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से हान कान्ग को सम्मानित किया गया है।